नई दिल्ली, 14 नवंबर, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय में राफेल डील मामले को लेकर आज जारी अहम सुनवाई के लिए एयरफोर्स के अधिकारी को बुलाया गया। सर्वोच्च न्यायालय इस मामले पर दोपहर 2 बजे के बाद से फिर से सुनवाई जारी है।
सर्वोच्च न्यायलय में इस मामले पर सुबह साढ़े बजे से लगातार सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता और सरकार की ओर से अपने-अपने पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रखे गए। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। प्रधान न्यायाधीश ने पूरे मामले में जहां याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण को फटकार लगाई वहीं उन्होंने सरकार के रक्षा मंत्रालय को भी खरी-खोटी सुना दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सरकार का पक्ष रख रहे अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल से जानना चाहा कि क्या वायु सेना का कोई अधिकारी यहां मौजूद है जिससे कोर्ट इस मामले में सवाल-जवाब कर सके?
No comments found. Be a first comment here!