नई दिल्ली, 03 जून, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी जारी टकराव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी सैनिकों की कथित घुसपैठ से जुड़ी खबरों पर आज मोदी सरकार से सवाल पूछा कि, क्या भारत सरकार यह पुष्टि कर सकती है कि कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में नहीं घुसा था। गौरतलब है सैन्य सूत्रों के अनुसार एलएसी पर जारी विवाद के बीच चीन और भारत के टॉप मिलिटरी अफसर बातचीत करके इसे हल करने की कोशिश करेंगे।
इससे पहले राहुल गांधी ने 29 मई को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, चीन के साथ सीमा की स्थिति के बारे में सरकार की चुप्पी संकट के समय में भारी अटकलों और अनिश्चितता को हवा दे रही है। भारत सरकार को स्पष्ट करना चाहिए और भारत को बताना चाहिए कि वास्तव में क्या हो रहा है। वहीँ कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि चीनी सेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ के दुस्साहस पर मोदी सरकार क्यों मौन बैठी है? भारत की सुरक्षा व क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता। तथाकथित तौर से ये घुसपैठ लद्दाख में गलवान नदी वैली और पांगोंग झील के इलाके में हुई है।
No comments found. Be a first comment here!