नई दिल्ली 28 अप्रैल (वीएनआई) देशभर कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन से पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच आज कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक चोरों की आरबीआई लिस्ट में भाजपा के मित्र है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा मैंने संसद में सीधा सवाल पूछा- देश के 50 शीर्ष बैंक ऋण बकाएदारों के नाम बताएं। वित्त मंत्री ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने आगे कहा, अब आरबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और बीजेपी के कई 'दोस्तों' का बैंक धोखाधड़ी की सूची में नाम दिया है। यही कारण है कि यह सच संसद से वापस ले लिया गया था।
गौरतलब है कांग्रेस ने आज भारतीय रिजर्व बैंक से मिले आरटीआई के जवाब का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या समेत 50 शीर्ष बैंक लोन डिफॉल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपये माफ करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने 2014 से सितंबर 2019 तक 6.66 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए।
No comments found. Be a first comment here!