नई दिल्ली, 21 मार्च, (वीएनआई) देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वाहन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनपर तीखा हमला करते हुए लोगों को नगद मदद देने की मांग की है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, कोरोनावायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है। तुरतं कदम उठाये!
गौरतलब है 19 मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की है कि 22 मार्च को आप लोग शाम को अपने घर के गेट, बालकनी से खड़े होकर ताली बजाइए और लोगों को जागरूक करिए। प्रधानमंत्री ने रविवार को ही शाम 5 बजे देशवासियों से अपने घरों के दरवाजे पर, बालकनी में, खिड़कियों पर खड़े होकर लोगों के लिए 5 मिनट तक ताली या थाली या घंटी बजाकर आभार जताने का अनुरोध किया है।
No comments found. Be a first comment here!