नई दिल्ली, 12 मार्च, (वीएनआई) ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में चले जाने से कांग्रेस पार्टी में मची जबरदस्त उथल पुथल के बीच राहुल गांधी ने सिंधिया के साथ की अपनी एक पुरानी तस्वीर बिना कुछ लिखे रीट्वीट की है।
राहुल गांधी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़कर जाने से दुखी हैं, वहीँ खबर थी ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी आलाकमान से समय ना मिल पाने की वजह से आहत थे। जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के एकमात्र ऐसे नेता थे जो मेरे घर में बेधड़क आ सकते थे, उन्हें मुझसे मिलने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं थी। सिंधिया मेरे साथ कॉलेज में भी रहे हैं।
गौरतलब है मध्य प्रदेश के महाराज कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भाजपा में शामिल हो गए, उन्होंने बीते बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में सदस्यता ली। वहीँ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सिंधिया ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया। तो वहीं दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने से कांग्रेस पार्टी में पार्टी के नेतृत्व को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!