कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे

By Shobhna Jain | Posted on 1st Aug 2017 | राजनीति
altimg

लखनऊ, 1 अगस्त (वीएनआई)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय दौरे के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक दिवसीय दौर पर आज यहां पहुंचे। अमौसी हवाईअड्डे पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। 

राहुल गांधी गोमती नगर स्थित नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएएचआई) के अधिकारियों से मिलकर किसानों की समस्याओं पर बात करेंगे। कांग्रेस का आरोप है कि सुल्तानपुर के जगदीशपुर के कठौरा में बगैर मुआवजा दिए किसानों की जमीन ली जा रही है और अंबेडकरनगर में बगैर नोटिस किसानों के घर तोड़े जा रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के उप्र अध्यक्ष राज बब्बर भी अंबेडकरनगर पहुंचकर किसानों के पक्ष में धरने पर बैठ गए थे। सोमवार को प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना खत्म किया था।

उल्लेखनीय है कि अमेठी में जगदीशपुर के कठौरा में एनएचएआई ट्रक लेन तैयार कर रहा है। इस रास्ते में उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कर्पोरेशन की जमीन है। यह जमीन करीब 50 किसान परिवारों को दी गई थी। कांग्रेस की मांग है कि ट्रक लेन को किसानों का ख्याल रखते हुए आधा किलोमीटर पीछे से डायवर्ट किया जाए।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 3rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 19th Nov 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india