लखनऊ, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की कॉर्पोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस को लखनऊ जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन आपको लखनऊ-दिल्ली के बीच सफर कराने को तैयार है। भारतीय रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस के किराए का भी ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। आप आज से ही इसके टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। तेजस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी। छह अक्टूबर से ट्रेन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ जंक्शन से 12 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से ट्रेन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर रात 10 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ आएगी। तेजस ट्रेन में एसी चेयरकार और एग्जिक्युटिव चेयरकार, दो तरह की बोगियां होगीं।
वहीं दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन के विलंब होने पर मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे की जानकारी के अनुसार एक घंटे से अधिक का विलंब होने पर 100 रुपये की राशि अदा की जाएगी, जबकि दो घंटे से अधिक की देरी होने पर 250 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!