नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय के रिटायर्ड जज और सीबीआई विवाद के खिलाफ सीवीसी की जांच पर निगरानी रख रहे एके पटनायक का कहना है कि पूर्व सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है।
जस्टिस पटनायक ने कहा, अलोक वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं है और जो भी सीवीसी की रिपोर्ट कहती है वह फाइनल निर्णय नहीं हो सकता। गौरतलब है इसी सप्ताह सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के बाद आलोक वर्मा ने फिर से सीबीआई डायरेक्टर का पद संभाला था, लेकिन 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्रीमोदी के नेतृत्व में हुई सलेक्शन कमेटी में 2:1 से अलोक वर्मा को पद से बर्खास्त कर दिया गया। वहीं सर्वोच्च न्यायलय ने ही अलोक वर्मा के खिलाफ सीवीसी जांच के दौरान जस्टिस पटनायक को निगरानी रखने के लिए कहा था।
No comments found. Be a first comment here!