नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी पर आज जलियांवाला बाग के स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
राहुल गांधी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीदों की याद में सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। वहीं आज भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एसक्विथ अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग के शहीद समारक पहुंचे और वहां जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हाल ही में इस नरसंहार पर ब्रिटिश सरकार ने अफसोस जताया था। गौरतलब है देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल 1919 वो दिन है जब जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए इकट्ठा हुए हजारों की संख्या में भारतीयों पर ब्रिटिश हुक्मरानों ने गोलियां बरसाई थी। आज जलियांवाला बाग नरसंहार की 100वीं बरसी है।
No comments found. Be a first comment here!