नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विदेश में बसे तमाम भारतीयों को संबोधित करने के लिए जर्मनी और ब्रिटेन जाएंगे। राहुल गांधी 22 और 23 अगस्त को ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे जबकि 24 व 25 अगस्त को वह जर्मनी में रहेंगे।
राहुल गाँधी अपने इस अभियान के जरिए विदेश में बसे तमाम भारतीयों को 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस दौरे में दोनों देशों में बसे भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे और प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की यह पहली विदेश यात्रा है। इससे पहले 2017 में राहुल गांधी युनाइटेड स्टेट्स में बसे भारतीयों को बर्कले स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में संबोधित किया था। अपने भाषण में उन्होंने राजनीति में परिवारवाद पर खुलकर बात की थी, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहे और भाजपा ने उनकी काफी आलोचना की थी।
No comments found. Be a first comment here!