गोरखपुर, 19 अगस्त (वीएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में फैले इंसेफलाइटिस के लिए पिछली सरकारों को दोषी बताने के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने मुख्यमंत्री योगी को घेरा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से पांच बार सांसद रहने के दौरान योगी ने काम क्यों नहीं किया।
आजाद आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में मौत का शिकार हुए बच्चों के परिवारों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास का कोई भी काम नहीं किया है। आजाद ने कहा, लगातार पांच बार से योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद हैं और केंद्र में भाजपा सरकार पहले भी थी और अभी भी है। इन्होंने गोरखपुर के अस्पतालों के लिए कोई काम नहीं किया है। उन्हें (योगी) पता है कि यहां पर लंबे समय से महामारी गंदगी से फैल रही थी, लेकिन वह आंख बंद करके बैठे थे। अब सफाई की बात करने के साथ ही प्रदेश की पहले की सरकारों को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा, योगी जी अपने बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं कि उन्होंने गोरखपुर के लिए कुछ भी नहीं किया है। अगर थोड़ा बहुत भी काम किया होता तो आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कई बच्चों की मौत न होती।
No comments found. Be a first comment here!