नई दिल्ली, 15 नवंबर, (वीएनआई) भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील जल्द ही फाइनल स्टेज पर पहुंचने वाली है। अगले हफ्ते तक फाइनल मसौदा हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते दिल्ली आने वाला है जोकि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील को अंतिम रूप देगा। वहीं बुधवार को दोनों देशों के अहम मध्यस्थों के बीच मुलाकात हुई थी, जल्द ही फाइनल ट्रेड डील पर दोनो देश हस्ताक्षर कर सकते हैं। कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने इस हफ्ते दूसरी बार अमेरिका के अपने समक्ष से रॉबर्ट लाइथजर से मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि भारत और अमेरिका पिछले कुछ समय से ट्रेड डील को लेकर आपसी मसलों को सुलझाने का पिछले कुछ महीनों से प्रयास कर रहे हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच सितंबर माह में यूएन जनरल असेंबली की बैठक के दौरान न्यूयॉर्क में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील की शुरुआत हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!