नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक की कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भंग कर दिया है, वहीं अब प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ही पद पर बने रहेंगे।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बताया है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया गया है। हालांकि दिनेश गुंडूराव केपीसीसी अध्यक्ष बने रहेंगे। नई कार्यकारिणी का जल्द ही गठन होगा। पार्टी को जिसमें काबिलियत दिखेगी, उसे पद दिया जाएगा। हमें आलाकमान के फैसले का इंतजार करना होगा। गौरतलब है कर्नाटक में कुछ ही घंटों के भीतर पार्टी आलाकमान की ओर से ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बीते मंगलवार शाम को विधायक रोशन बेग को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!