नई दिल्ली, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) किसानों ने अपनी किसान क्रांति यात्रा दिल्ली पहुँचने के बाद आखिरकार अपना मार्च वापस ले लिया। किसान नेता नरेश टिकैत ने आज तड़के इसका ऐलान किया। वहीं इस ऐलान के बाद सभी किसान अपने-अपने गांवों की ओर लौटने लगे हैं।
गौरतलब है मंगलवार देर रात किसान मार्च को दिल्ली में एंट्री दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह के स्मारक किसान घाट पहुंच किसानों ने अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर दी। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा, '23 सितंबर को शुरू हुई 'किसान क्रांति यात्रा' किसान घाट पहुंचकर खत्म हो गई है। चूंकि दिल्ली पुलिस ने हमें राजधानी में घुसने की इजाजत नहीं दी थी इसलिए हमने प्रदर्शन किया था। हमारा मकसद यात्रा को खत्म करने का था जो अब पूरा हुआ। अब हम अपने गांव जाएंगे। हालांकि अभी इनकी मांगों को लेकर सरकार की ओर से क्या पहल की गई है, इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि मंगलवार को किसानों और पुलिस के बीच काफी हिंसक संघर्ष देखने को मिला।
No comments found. Be a first comment here!