नयी दिल्ली, 19 अगस्त (वीएनआई), क्रिकेटर राजनेता नवजोत सिद्दू के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद आप पार्टी मे शामिल होने और पंजाब मे इस दल के मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर संशय बरकरार है. दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सिद्धू के आप पार्टी मे शामिल होने की अटकलो के बीच कहा कि श्री सिद्धू पिछले हफ्ते उन् से मिले थे, लेकिन उन्होंने शर्त जैसी कोई बात नहीं रखी.
श्री केजरीवाल ने कहा " सिद्धू को सोचने के लिए थोड़ा समय चाहिए. हमें उनकी भावनाओं को सम्मान करना चाहिए." इस बारे मे कई दिनों से लगाई जा रही अटकलों के बीच केजरीवाल ने आज कहा कि सिद्धू ने पार्टी में आने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है. केजरीवाल ने कहा कि वे सिद्धू का काफी सम्मान करते हैं और वे पार्टी में आये या ना आये उनका सम्मान करते रहेंगे. भाजपा छोड़ने के बाद सिद्धू के कांग्रेस या आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें लगाइ जा रही हैं. अभी तक किसी भी ओर से स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं. पिछले दिनों खबर आई कि सिद्धू 'आप' में शामिल होने के लिए कई शर्तें रख रहे हैं, जिनमें उनके और उनकी पत्नी दोनों के लिए सीट की मांग भी शामिल है.
करीब महीने भर पहले बीजेपी छोड़ने वाले नवजोत सिंह सिद्धू राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में सीएम कैंडिडेट बनाए जाने की मांग की है, लेकिन पार्टी के नता सिद्धू को स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि नवजोत सिंह सिद्धू के 'आप' में शामिल होने को लेकर काफी अफवाहें चल रही हैं. इस पर मेरा कर्तव्य है कि हम अपनी बात सामने रखें. इस क्रिकेट लीजेंड के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है.
उन्होंने आगे लिखा कि वह पिछले हफ्ते मुझसे मिले थे, उन्हें सोचने के लिए थोड़ा समय चाहिए. हमें उनकी भावनाओं को सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस सिद्धू या उनकी पत्नी को अमृतसर की लोकसभा सीट भी दे सकती है. सिद्धू इसी सीट से बीजेपी के सांसद थे, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट, अरुण जेटली को यहां से खड़ा किया और इसी को लेकर सिद्धू की पार्टी से तल्खी पैदा हुई, हालांकि जेटली को कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरा दिया था. वी एन आई