नई दिल्ली, 24 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान जाफराबाद, मौजपुर और करावल नगर में हुई हिंसा की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निंदा की है।
राहुल ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि, दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है। इसकी निंदा की जानी चाहिए। शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता है। मैं दिल्ली के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे उकसावे में नहीं आएं और संयम, करुणा और समझ दिखाएं। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अपील की है।
गौरतलब है सीएए के समर्थन और विरोध करने वाले समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान आज दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की भी मौत हो गई।
No comments found. Be a first comment here!