नागपुर, 11 जून (वीएनआई)| भाजपा के एक कार्यकर्ता और उसके परिवार के चार सदस्यों की आज सुबह उनके घर में हत्या कर दी गई। जिस समय इनकी हत्या की गई, ये सभी अपने घर में सो रहे थे।
नंदनवन पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, यह वारदात शहर के आराधना नगर इलाके में रविवार देर रात लगभग 1.30 बजे हुई। अधिकारी ने कहा, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब वे सो रहे थे, तो उन पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। किसी तरह के संघर्ष और लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"
मृतकों की पहचान कमलाकर पवनकर (45), उनकी पत्नी अर्चना (40), उनकी मां मीराबाई (70), बेटी वेदांती (12) और भांजे गणेश पलात्कर (4) के रूप में हुई है। पवनकर रियलिटी डीलर होने के साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी थे। वह इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर्स की एक दुकान भी चलाते थे। इसके अलावा उन्होंने एक दुकान किराए पर दे रखी थी और उनके पास 10 एकड़ जमीन भी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस का कहना है कि वे व्यापारिक रंजिश सहित हर एंगल से मामले की जांच करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!