नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अलवर मॉब लिंचिंग मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि यही है मोदी का क्रूर 'न्यू इंडिया'।
राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के शक में भीड़ द्वारा रकबर नामक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में जा रही है। मामले में कथित तौर पर अलवर पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद विपक्ष ने भाजपा और वसुंधरा सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। है। गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के शक में भीड़ द्वारा रकबर खान नामक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पुलिस पर घायल रकबर को देरी से अस्पताल ले जाने का आरोप लगा है।
राहुल गांधी ने अलवर में मॉब लिंचिंग की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, 'अलवर में भीड़ की हिंसा का शिकार हुए रकबर खान को केवल 6 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल में पहुंचाने में पुलिस को 3 घंटे का समय लगा। क्यों? रास्ते में उन्होंने चाय के लिए ब्रेक भी लिया। यह मोदी का क्रूर 'न्यू इंडिया' है, जहां मानवता को नफरत में बदल दिया गया है, लोगों को कुचल दिया जाता है और मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।'
No comments found. Be a first comment here!