नई दिल्ली, 13 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कोरोना वायरस पर सरकार निगरानी रख रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस और यस बैंक संकट सहित कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशन पाने वालों को 4% महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2020 से बढ़ाने का फैसला किया गया है, 1 करोड़ 13 लाख परिवारों को इसका फायदा मिलेगा। वहीँ निर्मला सीतारमण ने भारत सहित दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस पर कहा कि संबंधित विभाग और राज्य सरकारें लगातार कोरोना वायरस पर निगरानी रखे हुए है। सरकारें यह सुनिश्चित कर रही हैं कि भारतीय के हितों की देखभाल के लिए प्रभावी कदम समय पर उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 76 हो गई है। वहीँ कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों, सिनेमाघर और भीड़-भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे यस बैंक पर लगे पाबंदियों पर बोलते हुए कहा, एसबीआई 49% तक इक्विटी में निवेश करेगा। अन्य निवेशकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। 3 साल की लॉक-इन अवधि में एसबीआई के लिए 26% तक के निवेश की अनुमति दी जाएगी। दूसरों के लिए 3 वर्ष की लॉक-इन अवधि में 75% निवेश की अनुमति होगी। उन्होंने आगे कहा कि बैंक की आवश्यकताओं को देखते हुए अधिकृत पूंजी को 1100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6200 करोड़ रुपये कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि योजना को अधिसूचित करने के 3 दिनों के भीतर रोक हटा दी जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!