नई दिल्ली/श्रीनगर, 16 अगस्त (वीएनआई)| घाटी में अशांति फैलाने के लिए आतंकवाद के वित्त पोषण मामले की जांच के तहत एनआईए ने आज जम्मू एवं कश्मीर में दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी की।
एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान से और श्रीनगर में मौजूद आतंकवादियों द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच के लिए श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा में छापेमारी की गई। इस मामले में कश्मीर के एक बड़े कारोबारी जहूर वटाली के तीन करीबियों पर भी छापेमारी की गई। वटाली पहले से एनआईए की जांच के घेरे में हैं और एजेंसी के अधिकारी उससे इस मामले में पूछताछ कर चुके हैं।
वटाली के गुरुग्राम, दिल्ली और श्रीनगर स्थित आवासों पर जून में छापेमारी की गई थी। एनआईए ने इस मामले में 24 जुलाई को सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था। उन्हें अपराधिक साजिश और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!