देहरादून, 16 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड के देहरादून में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद बीसी खंडूड़ी की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने रैली में चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाते हुए कहा, 4 साल में अच्छे दिन आएंगे से चौकीदार चोर है का नारा आ गया।' उन्होंने कहा, मनीष खंडूरी जी के पिता जी बीसी खंडूरी डिफेंस से जुड़ी संसदीय कमिटी में थे और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा की। खंडूरी जी ने सेना के पास हथियार की कमी का मामला उठाया तो उन्हें संसदीय कमिटी के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया। राहुल गांधी ने कहा, जिस दिन पुलवामा में हमला हुआ कांग्रेस पूरे दम के साथ सरकार के साथ, देश के साथ खड़ी है। लेकिन उसी समय हमारे पीएम जिम कार्बेट पार्क में नैशनल जियोग्राफिक के लिए पिक्चर बना रहे थे। राहुल ने आगे कहा रोजगार और किसानों की समस्या के बारे में नरेंद्र मोदी ने 5 साल में कुछ नहीं किया। गौरतलब है कि बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।
No comments found. Be a first comment here!