नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कालेधन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार द्वारा किए गए वादों पर आज निशाना साधा।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर काला धन और नोटबंदी को लेकर सवाल खड़ा किए हैं। राहुल ने ये ट्वीट स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर से हाल में जारी उन आंकड़ों को लेकर किया है, जिसमें कहा गया है कि भारतीयों का स्विस बैंक खातों में जमा धन 2017 के मुकाबले 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ रुपए हो गया है। राहुल ने अन्य ट्वीट में कहा है, '2014 में मोदी ने कहा था, मैं स्विस बैंक से सारा काला धन लाऊंगा और हर एक भारतीय के अकाउंट में 15-15 लाख जमा करा दूंगा। 2016 में उन्होंने बात बदलते हुए कहा कि नोटबंदी देश से काला धन खत्म कर देगी। 2018 में वो कहते हैं भारतीयों का स्विस बैंक में जमा पैसे में पचास फीसदी बढ़त हुआ और ये व्हाइट मनी है। स्विस बैंक में कोई काला धन है ही नहीं।
No comments found. Be a first comment here!