नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने फिल सिमंस को एक बार फिर से वेस्टइंडीज का नया कोच चुना है। इससे पहले वह 2016 में भी टीम के कोच रह चुके है।
विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जारी एक बयान में पुष्टि करते कहा कि तीन साल बाद फिल सिमंस को एक बार फिर विंडीज क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। सिमंस अगले चार साल के लिए टीम के कोच होंगे। वहीं सिमंस जब कोच थे तो वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर 2016 टी20 विश्व कप का खिताब जीता था, लेकिन कुछ विवाद होने के कारण उन्हें 6 महीने बाद हटा दिया गया था। इसके बाद वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे है।
गौरतलब है बुरे दाैर से गुजर रही वेस्टइंडीज की टीम को लम्बे समय से कोच की तलाश थी। हाल ही में भारत के खिलाफ अपने ही घर में विंडीज टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। वहीं इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप दाैरान भी टीम सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई थी।
No comments found. Be a first comment here!