नई दिल्ली, 29 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की अपील की है। साथ ही कहा कि किसानों को एक इंच भी पीछे हटने की जरूरत नहीं है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि किसान अपनी समस्या लेकर दिल्ली के बाहर बैठे हैं तो सरकार को चाहिए कि उनकी बात सुने। हो ये रहा है कि सरकार उनको लाठी और एनआईए से डरा रही है।उन्होंने कहा, सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और उन्हें कोई समाधान देना चाहिए। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि इसका एक मात्र समाधान इन कृषि कानूनों को वापस लेना है। अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि वो आंदोलन को दबा सकते हैं तो वो गलत हैं। ये आंदोलन बातचीत से ही खत्म होगा नहीं तो ये अभी दूसरे प्रदेशों में भी फैलेगा।
राहुल गांधी ने आगे कहा, नए कृषि कानूनों से मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी। व्यवसायी मनमर्जी अनाज इकट्ठा कर पाएंगे। किसान तो इनसे खत्म हो जाएगी। ऐसे में वो अपने भविष्य के लिए लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसान के घर चोर घुस रहा है, जिसे नरेंद्र मोदी घुसा रहे हैं। जाहिर है कि घर में चोर आएगा तो उसो रोकने की कोशिश की जाएगी। किसान वही कर रहे हैं। कांग्रेस भी इस चोरी को रोकने में हर तरह से कांग्रेस के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, मैं किसानों से कहना चाहता हूं हम सब आपके साथ हैं। एक इंच पीछे मत हटिए, ये आपका भविष्य है।