मेलबर्न, 25 जनवरी (वीएनआई)| आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी डेविड हसी ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के समीफाइनल में अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स के हारने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
डेविड ने यह फैसला बीते बुधवार को पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ मिली हार के हार के बाद लिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के मुताबिक, 39 वर्षीय खिलाड़ी मंगलवार को पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ मिली हार के बाद अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित थे। उन्होंने इसे बुरा और भावुक पल बताया है। साथ ही कहा है कि इंतजार कीजिए और देखिए। लेकिन बुधवार को हसी ने ट्वीटर पर लिखा है कि वह अपनी कप्तानी में स्टार्स को एक बार फाइनल और एक बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद संन्यास ले रहे हैं। वेबसाइट ने हसी के हवाले से लिखा है, मैंने खिलाड़ियों से पिछली रात बात की। मुझे नहीं लगता कि मैं मुझे दोबारा कोशिश करना चाहिए। इससे पहले बुधवार को ही केविन पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि हसी ने संन्यास लेने के फैसला कर लिया है। पीटरसन ने हसी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, यह विशेष डेविड हसी के लिए जो तस्वीर में हैं। मैं खुश हूं कि मैं आपके आखिरी मैच में खेल सका।
हसी 2011 बीबीएल की शुरुआत से ही स्टार्स के साथ हैं। उन्होंने बीबीएल के छह संस्करणों में 48 मैचों में 26.71 की औसत से 855 रन बनाए हैं। हसी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अप्रैल 2015 में ही संन्यास ले लिया था। उन्होंने 108 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं जिसमें से 69 एकदिवसीय और 39 टी-20 मैच शामिल हैं।