नई दिल्ली, 18 जून, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए हाल में लाई अग्निपथ योजना के विरोध के बीच आज रक्षा मंत्रालय ने भी बड़ा फैसला लेते हुए अग्निवीरों के लिए रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले विभागों में 10 प्रतिशत भर्ती रिजर्व करने की घोषणा की है।
गृह मंत्रालय ने आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के तहत आने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और असम राइफल्स में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी। मंत्रालय ने आगे कहा 10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड), सिविल डिफेंस और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किया जाएगा। यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा।
No comments found. Be a first comment here!