हैदराबाद, 25 नवंबर, (वीएनआई) इस महीने के अंत में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज निजामाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ बीआरएस पर भ्रष्टाचार का आऱोप लगाते हुए कहा कि, केसीआर के परिवार ने पैसा कामाने वाले मंत्रालयों को अपने पास रखा ताकि पैसा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि, तेलंगाना में लड़ाई दोराला सरकार और प्रजाला सरकार के बीच है। आप सब ने तेलंगाना का सपना देखा था, आपने सोचा था कि गरीबों , किसानों, मजदूरों की सरकार बनेगी, केसीआर आए और राज्य में एक परिवार की सरकार बनी। राहुल ने आरोप लगाया कि, केसीआर परिवार ने कलेश्वरम प्रोजेक्ट में तेलंगाना की जनता का एक लाख करोड़ रुपया चोरी किया है। डेम पर लगे खंभों पर दरारें आ चुकी हैं। वह दोराला सरकार के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चिन्ह है। कांग्रेस पार्टी ने जमीन बंटने का काम किया, हमने गरीबों को उनका हक दिया था। केसीआर ने धारणी पोर्टल का बहाना बनाकर तेलंगाना की जनता से उसकी चोरी जमीन की चोरी की। उन्होंने कहा कि, 20 लाख लोगों को केसीआर ने नुकसान पहुंचाया। जो भी जमीन केसीआर और उनके एमएलए को चाहिए थी उन्होंने धारणी पोर्टल के जरिए छीन ली। अगर केसीआर फिर से आए तो फिर जमीन छीनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, दलित बंधु स्कीम में आपके विधायक 3 लाख का कट लेते हैं। 5500 करोड़ रुपए आपने एससी सब प्लान से डायवर्ट किया है।
No comments found. Be a first comment here!