नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आज उनके समाधि स्थल वीर भूमि पर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा, राबर्ट वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने भी उनको श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी राजीव गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा अशोक गहलोत समेत कई अन्य नेताओं ने भी उनको श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था। वे देश के छठवें और सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। साल 1984 में जब इंदिरा गांधी की हत्या की हत्या कर दी गई, उनके पुत्र राजीव गांधी ने चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की और देश के प्रधानमंत्री बने। राजीव गांधी की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून में हुई जबकि 1961 में वह लंदन चले गये और वहां के इम्पीरियल कॉलेज, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। वहीं, 21 मई 1991 को जब राजीव गांधी आम चुनाव के दौरान प्रचार करने तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर पहुंचे, एक भयंकर बम विस्फोट में उनकी हत्या कर दी गई।
No comments found. Be a first comment here!