नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवा और अंतिम एकदिवसीय मैच आज मुंबई में दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर है।
2. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 242 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 223/3 रन बना लिए थे। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 358 रन की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के यूनिस खान ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करते हुए पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बने।
3. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी 206 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 20/1 रन बना लिए थे। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी भी 224 रन की जरुरत है।
4. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और बंगाल के बीच खेले आज रहे मुकाबले के तीसरे दिन बंगाल के 357 रन के जवाब में दिल्ली की पहली पारी 249 रन बनाकर सिम्त गई, दिन का खेल ख़त्म होने तक बंगाल ने 47/3 रन बना लिए थे।
5. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में चेन्नैइन एफसी ने पुणे सिटी को 2-1 से हराया।