काबुल, 13 मई, (वीएनआई) पड़ोसी देश अफगानिस्तान में बीते मंगलवार को हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमलों की भारत ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह ऐसे कायरतापूर्ण हमले हैं जिन्हें मासूम लोगों पर अंजाम दिया गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी कहा गया है, भारत, दश्त-ए-बारची अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड, ननगाहर प्रांत और लाघमान प्रांत में आर्मी चेकपोस्ट पर हुए हमलों की निंदा करता है। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि मानवता के खिलाफ एक अपराध हैं। इसके साथ ही भारत की तरफ से हमलों में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं जताई गई हैं।
गौरतलब है अफगानिस्तान में मंगलवार को दो आतंकी हमले हुए थे जिसमें एक मैटेरनिटी हॉस्पिटल और अंतिम संस्कार को निशाना बनाया गया था। इन हमलों में कई महिलाओं और कई बच्चों को निशाना बनाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!