नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) महाराष्ट्र में गणपति उत्सव मनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति से इनकार करते हुए कहा कि गणपति उत्सव के दौरान होने वाली अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए हम इसकी अनुमित नहीं दे सकते।
मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने कोरोना काल के बीच सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि कोई रियायत गणेश उत्सव पर नहीं लागू की जा सकती क्योंकि गणेश उत्सव एक अलग तरह का उत्सव है और इसमें भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं।
गौरतलब है कि गणेश उत्सव महाराष्ट्र में होने वाले सबसे बड़े उत्सवों में है जो कि शनिवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान जगह-जगह गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है।