अमृतसर, 19 नवंबर, (वीएनआई) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर हमले के संदिग्धों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
गौरतलब है अमृतसर में निरंकारी समागम में हुए ग्रेनेड हमले में पुलिस को अहम सबूत मिले हैं, इस धमाके का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें निरंकारी भवन पर ग्रेनेड से हमला करने वाले दो बाइक सवार संदिग्ध नज़र आ रहे हैं, वहीं राज्य मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। तो वहीं पुलिस की ओर से कहा गया है कि जानकारी देने वाली पहचान गुप्त रखी जाएगी, जानकारी पुलिस हेल्प लाइन नं. 181 पर दी जा सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन ने कहा था कि इस हमले के पीछे खालिस्तान या कश्मीर के आईएसआईएस आतंकियों के हाथ होने का इनकार नहीं किया जा सकता है, उन्होंनेकहा कि हर ऐंगल से हमले की जांच की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!