नई दिल्ली, 21 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बातचीत के लिए बुलाया है।
पंजाब के मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा का कहना है, हम गतिरोध के समाधान के प्रति आशान्वित हैं। मुझे यकीन है कि वेमामले को हल करके मुख्यमंत्री की पहल का आभार जताएंगे। गौरतलब है कि सिंह तीन सदस्यीय मंत्रियों की समिति का हिस्सा है, जो विरोध प्रदर्शन कर रही किसान यूनियनों से बात करेगी। बैठक के लिए निमंत्रण सभी 31 किसान यूनियनों को भेजा जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेड यूनियनों ने राज्य में प्रदर्शन के चलते यात्री ट्रेनों को रोका हुआ है। वहीं किसानों का कहना है कि नए बिल उनके हितों के खिलाफ हैं। जबकि 7 अक्टूबर से ही केंद्र ने मालगाड़ियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही यूनियनों से कहा था कि अगर वह चाहते हैं कि राज्य में मालगाड़ियां चलें तो इनकी आवाजाही होने दें। गौरतलब है मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी अपॉइंटमेंट मांगी है।