नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जेड प्लस श्रेणी की 'ब्लैक कैट' सुरक्षा वापस ली जाएगी।
गृह मंत्रालय की ओर से वीआईपी लोगों की सुरक्षा पर लंबी समीक्षा की गई है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिल रहे एनएसजी कवर को वापस लेने का फैसला किया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनका केंद्रीय सुरक्षा कवच पूरी तरह हटा लिया जाएगा। वहीं इस बात की भी जानकारी नहीं है अखिलेश यादव को दूसरी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सेवाएं दी जाएंगी या नहीं।
No comments found. Be a first comment here!