नई दिल्ली, 20 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एयर इंडिया और बीपीसीएल को बेचने से जुड़े बयान पर आज हमला बोला।
प्रियंका गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार बेहतरीन सरकारी कंपनियों को खोखला कर उन्हें बेचने का काम कर रही है। प्रियंका ने दावा किया कि बीजेपी का वादा तो देश को आर्थिक मजबूती देना और रोजगार पैदा करना था लेकिन वह खुद ही भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर रही है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा'। हमारे सरकारी संस्थान हमारी शान है, ये हमारी सोने की चिड़िया है और बीजेपी इन्हीं को खोखला कर बेचने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि सरकार अगले साल 2020 तक देश की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बेचने की प्रकिया पूरी कर लेगी।
No comments found. Be a first comment here!