नई दिल्ली, 5 फरवरी (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज राज्यसभा में अपने पहले भाषण में कॉग्रेस पार्टी पर तीखे हमले करते हुए मोदी सकार की नीतियो की जम कर तारीख की और पीएम मोदी द्वारा पिछले दिनों पकौड़े बेचने के बारे मे की गई टिप्पणी पर विपक्ष के हमलों पर उन्हें आड़े हाथो लिया.
बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी द्वारा पकौड़े बेचने वाले का उदाहरण दिया गया था. जिसपर विपक्ष ने हंगामा किया था, शाह ने विपक्ष को इस मुद्दे आड़े हाथो लेते हुए कहा कि बेरोजगारी से अच्छा है कि कोई युवा पकौड़ा बेच रहा है, पकौड़ा बेचना शर्म की बात नहीं है इसकी भिक्षुक के साथ तुलना ना करें. उन्होंने कहा कि अगर चाय वाले का बेटा पीएम बन सकता है तो पकौड़े वाले का बेटा आगे जाकर उद्योगपति भी बन सकता है. इससे पहले शीतकालीन सत्र में जीएसटी पर चर्चा के दौरान उन्हें भाषण देना था, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण वो भाषण नहीं दे पाए थे.
श्री शाह का यह भाषण राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा पर केन्द्रित था.उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की 23 बैठक में कांग्रेस सरकारों के कई मंत्री शामिल हुए और उन्होंने सहमति जताई. लेकिन वे सदन में कुछ और भाषा बोलते हैं. उन्होंने कहा कि लोग जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बोल रहे हैं, गब्बर सिंह एक डाकू था. कानूनी रूप से टैक्स लेना क्या डकैती है. ये टैक्स जवानों के लिए जाता है, लोगों की भलाई में जाता है. क्या लोगों को टैक्स ना देने के लिए कहना अच्छी बात है.
अमित शाह ने अपने भाषण में देश भर मे एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव चुनाव करवाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश में पंचायत, लोकसभा विधानसभा के एक साथ चुनाव होने चाहिए, इससे सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि हर किसी का फायदा होगा.उन्होने कहा कि वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण ने देश को पीछे धकेल दिया था, पीएम मोदी की अगुवाई में लोगों ने इन तीनों को उखाड़ फेंका है.
अमित शाह ने कहा कि हमें विरासत में गड्ढे मिले थे, सरकार का बहुत सारा समय गड्ढा भरने में ही गया है. उन्होंने कहा कि 2013 में देश की जो स्थिति थी, उसे याद करने की जरूरत है. देश में विकास की गति काफी गिरी हुई थी, महिलाएं देश में सुरक्षित नहीं थीं. सीमा की रक्षा करने वाले जवान सरकार के अनिर्णय के कारण कुछ कर नहीं पा रहे थे.
अमित शाह बोले कि 30 साल के बाद देश में गैरकांग्रेसी सरकार पूरे बहुमत के साथ आई. हमारी पार्टी को बहुमत मिला था, लेकिन उसके बावजूद भी हमने एनडीए की अगुवाई में सरकार बनाई. उन्होंने कहा कि जब मोदी जी को सदन का नेता चुना गया, उस दौरान उन्होंने कहा था कि ये सरकार गरीबों की सरकार होगी. ये सरकार गांधी और दीनदयाल के सपनों को पूरा करने में आगे बढ़ रही है.
अमित शाह बोले कि सरकार ने आते ही बड़े निर्णय लिए और जनधन योजना चलाई. शाह बोले कि 55 साल तक देश में एक ही परिवार का राज रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी गरीबों के बैंक अकाउंट नहीं था. जब पीएम ने इसकी घोषणा की तो मेरा मन भी आशंकित था कि जो 60 साल में नहीं हुआ वो कैसे होगा. लेकिन आज 31 करोड़ से ज्यादा बैंक अकाउंट खुल गए हैं.
शाह ने कहा कि इस देश में कई समय तक जातिवाद की राजनीति चली, पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जब लाल बहादुर शास्त्री ने लोगों से एक समय का खाना छोड़ने को कहा तो लोगों ने उनकी बात मानी, उसके बाद अब पीएम मोदी के कहने पर लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी को छोड़ दिया. हमारी सरकार ने सब्सिडी के पैसों से उज्जवला योजना चलाई. उन्होंने कहा कि 70 साल की आजादी के बाद हमने अपने कार्यकाल मे अभी तक 3 करोड़ से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन दे दिया है. हमारा लक्ष्य 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने का है. अमित शाह बोले कि इनमें 30 फीसदी अनुसूचित जाति और 13 फीसदी अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को दिया गया है. हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत का ऐतिहासिक अभियान चलाया, जो लुटियंस दिल्ली में रहते हैं उन्हें इसका महत्व नहीं पता होगा.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक हर घर में शौचालय बनवाएगी, यूपी सरकार ने शौचालय को इज्जतघर का नाम दिया है. शाह ने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब को घर देने के अपने वादे पर कायम है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी पर इस सदन में बड़े-बड़े अर्थशास्त्रियों ने इस मुद्दे को उठाया, मैं मानता हूं कि देश में बेरोजगारी समस्या है. लेकिन 55 साल आपकी पार्टी ने देश में शासन किया तो आपने अब तक क्या किया. हमारी सरकार तो कुछ ही साल शासन में रही है, फिर भी हम इसका हल ढूंढने में लगे हैं.
अमित शाह ने कहा कि इंदिरा जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया फिर भी गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे नहीं खुले थे. हमारी सरकार ने स्किल इंडिया, मुद्रा योजना को लागू किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी योजनाओं को लेकर आए हैं. हमारी सरकार आयुष्मान योजना लेकर आई है, जिससे 50 करोड़ लोगों को सुरक्षा बीमा मिलेगा. ये दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. शाह बोले कि इसी के कारण देश की जनता इसे 'नमो हेल्थ' केयर कह रही है. उन्होंने कहा कि आज भी देश में 70 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं, हमारी सरकार किसान की आय दोगुनी करने की ओर लगातार कदम बढ़ा रही है.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल योजना ने किसानों के लिए कई तरीकों से सहायता की है, इसके तहत हर गांव का सर्वे हो रहा है. इस योजना का फायदा 5 करोड़ से किसान उठा रहे हैं. हमारी सरकार ने MSP बढ़ाने का फैसला किया है. हम मंडियों को ई-मंडी बना रहे हैं, काम धीरे चल रहा है लेकिन सही दिशा में है. हमारी सरकार ने आकर यूरिया की समस्या को खत्म किया है. शाह बोले कि हम ऐसा फैसले नहीं लेते जो लोगों को अच्छे लगे, बल्कि ऐसा फैसला लेती है जो लोगों के लिए अच्छे हो. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में एफडीआई रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है.
अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने जीएसटी लागू किया, देश ने एक देश-एक कर को स्वीकार किया है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बीजेपी की राज्य सरकारों ने जीएसटी का विरोध किया था. हमने कभी ऐसा नहीं किया, हमने इसके तरीके का विरोध किया था. शाह बोले कि यूपीए के राज्य को घाटा किया और एनडीए सरकार ने 37 हज़ार करोड़ रुपए चुकाए. हमारी सरकार ने सभी राज्यों की सहमति से जीएसटी लागू किया. हमने राज्यों को कहा कि अगर आय कम होती है तो केंद्र सरकार भुगतान करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसा माहौल बना रहा है जैसे जीएसटी से कारोबार ठप हो जाएगा, मैंने इसकी स्टडी की है ऐसा कुछ नहीं होगा.
अमित शाह ने कहा कि देश के जवान 40 साल से वन रेंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे, किसी सरकार ने इसे पूरा नहीं किया. हमारी सरकार ने 1 ही साल में इस वादे को पूरा किया. हमारी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और मुंहतोड़ जवाब दिया. पीएम ने उरी हमले के बाद एक भी बयान नहीं दिया था, सीधा सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 35 साल में कश्मीर सबसे ज्यादा सुरक्षित है, कई सारे अलगाववादी नेता आज तिहाड़ में कैद हैं. सरकार ने कश्मीर में काफी सकारात्मक काम किया है. अमित शाह बोले कि मुस्लिम महिलाओं को मोदी सरकार ने मजबूत किया. हमारी सरकार ने तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की मदद की, सुप्रीम कोर्ट ने शाहबानो के समय पर भी निर्णय दिया था. लेकिन तब कांग्रेस सरकार ने उसे बदला था. पर अब मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हक में काम किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया था. राष्ट्रपति के अभिभाषण में एक साथ चुनाव कराने पर मुख्य जोर दिया गया था. गौरतलब है कि 1 फरवरी को मोदी सरकार ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बार अपने बजट में गरीबों और गांव पर जोर दिया. इस बार बजट में केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य बीमा योजना का ऐलान किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले सत्र में अमित शाह को जीएसटी पर चर्चा के दौरान बोलना था. लेकिन शाह विपक्ष के हंगामे की वजह से अपना भाषण नहीं दे पाए थे. विपक्ष उस दौरान तीन तलाक बिल पर सदन में हंगामा कर रहा था. गत्त वर्ष 8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के बाद गुजरात से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता अहमद पटेल राज्यसभा आए हैं.
No comments found. Be a first comment here!