नई दिल्ली, 18 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए मोदी-शाह से पूछा है कि आखिर किस आधार पर जम्मू-कश्मीर में उनकी पार्टी के नेताओं को हिरासत में लिया गया है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पूछा, किस आधार पर जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया गया, क्या मीडिया से बात करना गुनाह है? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पूछा, क्या मोदी-शाह सरकार यह मानती है कि भारत में अब भी लोकतंत्र है?
गौरतलब है बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में प्रदेश कांग्रेस इकाई को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने से रोका गया था, वहीँ पुलिस ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा को हिरासत में लिया था और जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को नजरबंद कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!