नई दिल्ली, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) यूरोपीय यूनियन के 28 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के आज श्रीनगर दौरे को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे सरकार का अनोखा राष्ट्रवाद बताया है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, कश्मीर में यूरोपियन सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुँचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया! बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है यह।
इसके आलावा यूरोपीय यूनियन के सांसदों को कश्मीर में दौरा करने की इजाजत देने के सरकार के फैसले पर अन्य विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाये हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, जम्मू-कश्मीर में संविधान की धारा 370 को खत्म करने के बाद वहां के हालात का जायजा लेने के लिए यूरोपीय संघ के सांसदों को कश्मीर भेजने से पहले भारत सरकार यदि देश की विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने देती तो यह ज्यादा बेहतर होता।
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय राजनीतिक दलों के नेताओं और सांसदों को श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोका क्यों गया? मुझे श्रीनगर में तभी जाने दिया गया जब सुप्रीम कोर्ट ने मेरी याचिका पर मुझको वहां जाने की इजाजत दी। आज भी भारतीय सांसदों को जाने की इजाजत नहीं है जबकि प्रधानमंत्री मोदी ईयू सांसदों का स्वागत कर रहे हैं। गौरतलब है इस प्रतिनिधिमंडल में इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और पोलैंड के एमपी हैं। जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद 5 अगस्त के जो तनाव के हालात हैं, उसी को लेकर जायजा लेने ये दल पहुंचा है।
No comments found. Be a first comment here!