नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई) दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने फादर्स डे के मौके पर भी डूडल के जरिए दुनियाभर के तमाम फादर्स को याद किया है।
गूगल ने डूडल में तीन स्लाइड बनाई है जिसमे दर्शाया गया है कि कैसे पिता अपने बच्चों पर हमेशा नजर रखता है। दूसरी स्लाइड में दिखाया गया है कि किस तरह से बच्चे पिता से हमेशा छिपने की कोशिश करते हैं। जबकि तीसरी स्लाइड में पिता के प्रेम को दर्शाया गया है, वह बच्चों के साथ किस तरह से खेलते हैं। गौरतलब है कि जून माह के हर तीसरे रविवार को फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। लेकिन ऑस्ट्रिया में जून माह के दूसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है।
फादर्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी, जहां एक बच्ची को पिता ने पाला था। सोनोरा स्मार्ड डोड का जन्म सेबेस्टियन देश में हुआ था। जब वह महज 16 वर्ष की थी तो उसकी मां का निधन हो गया था। लेकिन उनके पिता विलियम स्मार्ट ने सोनोरा और अपने पांच बेटों का लालन पालन बिल्कुल मां की तरह से किया।
No comments found. Be a first comment here!