नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) आज देशभर में मनाये जा रहे रंगो के त्यौहार होली पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राहुल गाँधी समेत अन्य नेताओं ने देशवासियो को होली की शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा, 'रंगों का त्योहार होली वसंत का और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंगो को और प्रगाढ़ करे।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके लोगों को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा, 'होली का यह त्यौहार आपके जीवन को खुशीयो के रंग से सराबोर कर दे , मेरी ईश्वर से यही कामना है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा, रंगों और ख़ुशियों का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए।
अरविंद केजरीवाल ने इस बार होली न मनाने का फैसला लेते हुए कहा कि पुलवामा शहीदों की याद में वह इस बार होली उत्सव का आयोजन नहीं करेंगे। हालांकि ट्विटर पर उन्होंने होली की शुभकामनाएं दीं।
उमर अब्दुल्ला ने पारसियों के त्योहार नवरोज और होली की शुभकामनाएं दीं।
ममता बनर्जी ने लिखा, मेरी तरफ से आप सब को #होली की हार्दिक शुभकामनाएं । आपका जीवन आनंद और खुशी के रंगों से भर जाए। लेकिन याद रखें, आपका आनंद किसी और के लिए दुख का कारण न बन जाये। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में इस साल मैंने होली नहीं मनाने का फ़ैसला किया हैं।
No comments found. Be a first comment here!