नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के नाम दिए गए अपने संबोधन के दौरान कोरोना को अवसर बनाने की बात पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि सारी दुनिया को क्या हम पागल समझ रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा, कोविड-19 जैसे महामारी हमारे लिए फायदे में कैसे बदल सकती है। क्या हम कुछ ज्यादा ही होशियार हैं या फिर सारी दुनिया पागल है। उन्होंने कहा, या तो पूरी दुनिया बेवकूफ है या हम बाकी देशों से कुछ ज्यादा होशियार हैं। कोरोनावायरस महामारी से दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगियां चली गईं, अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है। एक बड़े खतरे के रूप में ये बीमारी सबके सामने है, फिर से हमारे लिए फायदे में कैसे बदल सकती है और भारत को दुनिया के शीर्ष पर पहुंचा सकती है? हम कह रहे हैं कि इसे अवसर में बदल देंगे और भारत को सबसे आगे ले जाएंगे।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा है, राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं। कोरोना वायरस से आई आपदा, भारत के लिए एक संकेत और अवसर लेकर आई है। भारत ने आपदा को अवसर में बदल दिया। आपदा को अवसर में बदलने की भारत की ये दृष्टि, आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प के लिए उतनी ही प्रभावी सिद्ध होने वाली है।
No comments found. Be a first comment here!