नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में तेज होती राजनीतिक हलचल के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और कम टेस्टिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
पूर्व जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव की तैयारियों में कोई बाधा ना आए इसलिए सीएम नीतीश महामारी की जांच की रफ्तार को नहीं बढ़ा रहे हैं। प्रशांत किशोर भविष्य में इसके भयावह परिणाम की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से 24 घंटों में कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अब तक 8381 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है।