नई दिल्ली, 27 नवंबर, (वीएनआई) अफ्रीकी देशो में कोरोना वायरस के नए स्वरुप का पता लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शीर्ष अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के मौजूदा हालात और टीकाकरण को लेकर एक अहम बैठक कर रहे हैं। हालाँकि देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन इस नए वेरिएंट ने एक बार फिर केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। वहीं भारत में अभी तक कोरोना के नए वेरिएंट का कोई मामला नहीं मिला है, लेकिन केंद्र सरकार ने एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया है।
गौरतलब है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस के इस वेरिएंट को लेकर एक अहम बैठक की और नए वेरिएंट को 'ओमिक्रॉन' नाम दिया। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' माना है।