नई दिल्ली, 13 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्वीट कर अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील को अरविंद केजरीवाल ने झूठी अपील करार दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है एक तरफ लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। उन्होंने आगे कहा है कि 'प्रधान मंत्री जी, आपकी ये अपील झूठी है। आपके लोग लाखों लोगों के वोट कटवा कर उन्हें वोट करने से रोक रहे हैं। हमने उन लोगों के वोट बनवाए तो आपका अमित शाह हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रहा है। अपने अमित शाह और अपनी दिल्ली पुलिस को रोकिए। और या फिर ये झूठी अपील बंद कीजिए'
गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 90 नेताओं और संगठनों को टैग कर अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की है, वहीं उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग नहीं किया। इसके विपरित उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी टैग किया।
No comments found. Be a first comment here!