नई दिल्ली, 09 सितम्बर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने राफेल सौदे को लेकर देश में जारी सियासत के बीच बड़ा आरोप लगाया और राफेल सौदे को एक घोटाला बताया है।
प्रशांत भूषण ने कहा है कि राफेल सौदा इतना बड़ा घोटाला है कि जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बोफोर्स 64 करोड़ रुपये का घोटाला था जिसमें चार प्रतिशत कमीशन दिया गया था। लेकिन राफेल घोटाले में कमीशन कम से कम 30 प्रतिशत है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि ऑफसेट करार के जरिए अनिल अम्बानी के रिलायंस समूह को 21,000 करोड़ कमीशन के रूप में मिले। प्रशांत भूषण ने राफेल सौदे से जुड़ी कथित दलाली की तुलना 1980 के दशक के बोफोर्स सौदे से की है।
प्रशांत भूषण ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो कैसे उन्होंने अपनी जरूरतें कम कर लीं। साथ ही उन्होंने गोपनीयता संबंधी उपधारा के नाम पर जानकारी देने से मना करने को लेकर सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की विपक्ष की मांग बिल्कुल जायज है।
No comments found. Be a first comment here!