नई दिल्ली, 30 मार्च (वीएनआई)| दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज कहा कि उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने की योजना पर आपत्ति जताई है।
दिल्ली सरकार की 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत हर साल 77,000 लोगों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा पर ले जाने का प्रस्ताव दिया गया है लेकिन इसके लिए बैजल की मंजूरी की जरूरत है। गहलोत ने ट्वीट किया, "अब उप राज्यपाल को तीर्थ यात्रा योजना पर आपत्ति है। उप राज्यपाल इसे बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) तक सीमित रखना चाहते हैं। वह भूल जाते हैं कि बहुत से बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता का सहयोग नहीं करते हैं। ऐसे बुजुर्गो को सरकार का समर्थन पाकर खुशी होगी और हर सरकारी सहायता को सिर्फ बीपीएल तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए।"
No comments found. Be a first comment here!