पणजी, 18 मार्च, (वीएनआई) गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने जहां सबसे बड़े दल होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश किया है, वहीं बीजेपी गठबंधन सहयोगियों को हर हाल में साधे रखना चाहती है।
सूत्रों के अनुसार गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। वहीं नए मुख्यमंत्री की रेस में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे भी शामिल हैं। अगले मुख्यमंत्री के नाम जारी अटकलों के दौर के बीच खबर यह है कि नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण आज रात ही होगा। गोवा के सूचना विभाग ने इस बार की जानकारी देते हुए बताया कि शपथग्रहण समारोह आज रात 11 बजे होगा। गौरतलब है मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार के ठीक बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गोवा बीजेपी के सभी विधायक पणजी के एक होटल में मीटिंग के लिए पहुंचे।
No comments found. Be a first comment here!