ओरलैंडो, अमरीका(शोभनाजैन/वीएनआई) फ्लोरिडा के ओरलैंडो स्थित एक ‘गे नाईट क्लब' में भारी हथियारों से लैस अफगानी मूल के एक युवा बंदूकधारी ने शनिवार देर रात अंधाधुंध गोलियां बरसाई. इस हादसे में मरने वालो की संख्या अब 50 तथा घायलो के संख्या 53 बताई गई है जिसमे अनेक घायलों की हालत गंभीर है.एक अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर आतंकी संगठन आई एस का समर्थक बताया जा रहा है इस हमले को अमरीका मे 9/11 के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है . पुलिस का कहना है कि अमेरिका के इतिहास में अब तक का यह सबसे भयावह गोलीबारी कांड है.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नाइटक्लब में हुई ‘‘भयावह' अंधाधुंध गोलीबारी एक ‘‘आतंकी' और ‘‘नफरत' का कृत्य है. ओरलैंडो के मेयर बडी डेयर ने भी इसे आतंकी घटना बताया है.राष्ट्रपति प्रणव् मुखर्जी और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त् किया है और कहा है कि उनकी संवेदनाये हताहतो और उनके परिजनो के साथ है
हमलावर ओमर मतीन (29) से अमरीके जॉच एजेंसी एफ बी आई 2013, 14 मे पूछताछ भी की गई थी लेकिन उसे खतरा नही माना गया इसीलिये उस पर निगरानी नही रखी गई. ओरलैंडो में आपात स्थिति घोषित कर दी है.अपुष्ट अमरीकी मीडिया रिपोर्टो के अनुसार हमलावर् ने हमले के दौरान ही पुलिस को फोन कर कहा कि वह आई एस् का समर्थक है अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में मारे गये सभी लोग हमलावर की गोलियों से मरे हैं, या फिर मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलायी गयी गोलियों से. हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिका में ‘गे प्राइड' महीना मनाया जा रहा है. हमले के वक्त क्लब मे लगभग 300 लोग मौजूद थे.
इसे बीच स्थानीय प्रशासन इस बर्बर हमले के बाद एक समुदाय विशेष के खिलाफ किसी प्रकार का गुस्सा फूटने से रोकने के लिये विशेष कदम उठा रही है.
शनिवार को अमेरिकी समय के मुताबिक रात करीब दो बजे, क्लब बंद होने वाला था, तभी वहां चल रहे संगीत के कार्यक्र्म के दौरान दनादन गोलियों की आवाज गूंजी. भारी हथियार व एक बंदूकों से लैस हमलावर ने गोलियां चलायीं. फिर पुलिस और हमलावर के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. हमलावर ने क्लब के भीतर लगभग 30 लोगो को बंधक बना लिया गोलियां चलीं. . रविवार की सुबह करीब पांच बजे, पुलिस विस्फोटक व बख्तरबंद गाड़ी‘बीयरकैट' की मदद से क्लब की दीवार तोड़ कर अंदर घुसी. अभियान में करीब 30 लोगों को बाहर निकाला गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि फ्लोरिडा के ओरलैंडो के एक नाइटक्लब में हुई ‘‘भयावह' अंधाधुंध गोलीबारी एक ‘‘आतंकी' और ‘‘नफरत' का कृत्य है. उन्होंने अपने देश के लोगों को बंदूकों तक आसान पहुंच की भी याद दिलाई. ओबामा ने कहा, ‘‘यह एक आतंकी और नफरत का कृत्य था.' उन्होंने यह भी कहा कि एफबीआई इसे आतंकवादी घटना मानकर जांच कर रही है. बहरहाल, पत्रकारों से ओबामा ने कहा कि इस गोलीबारी के पीछे की वजह का अब तक सही-सही कुछ पता नहीं चल सका है. ओबामा ने कहा, ‘‘यह समलैंगिक समुदाय के लिए दिल तोडने वाला दिन है.' उन्होंने कहा, ‘‘गोलीबारी अमेरिकी इतिहास की सबसे जानलेवा गोलीबारी है.' उन्होंने यह भी कहा कि यह इस बात की भी याद दिलाता है कि ऐसी हिंसा के लिए किसी को कितनी आसानी से बंदूकें मिल जाती हैं. ओबामा ने कहा कि अमेरिका के लोगों को तय करना होगा कि ‘‘क्या हम एक ऐसा देश बनना चाहते हैं' जहां बंदूकों तक आसान पहुंच हो.'्गौरतलब है कि अमरीका मे बंदू्को का लईसेंस आसानी से मिल जाते है. समय समय पर वहा इस मुद्दे पर बहस भी चलती रही है कि हथियार इतनी आसानी से मिलने पर पाबंदी लगाई जाये. विश्व समुदाय ने इस बर्बर हमले की तीव्र भर्त्सना की है.वीएनआई