नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (वीएनआई)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'नीच' शब्द का प्रयोग करने के लिए माफी मांगने को कहा।
ट्विटर पर अपनी राय जाहिर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस पार्टी की संस्कृति नहीं है। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, "भाजपा और प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी पर हमला करने के लिए नियमित तौर पर गंदी भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस की अलग संस्कृति और परंपरा है। मैं मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री के लिए प्रयुक्त लहजे व भाषा की सराहना नहीं करता हूं। मैं खुद और कांग्रेस की ओर से उनसे यह आशा करता हूं कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है उसके लिए वह माफी मांगें। इससे पहले अय्यर ने कहा था कि मोदी 'बहुत नीच किस्म का आदमी' है जो गंदी राजनीति कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!