नई दिल्ली, 01 मई, (वीएनआई) पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर दिया है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने बताया है कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की सूची में वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है। सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर लिखा कि इस फैसले में छोटे, बड़े सभी साथ आए और मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में आतंकवादी घोषित किया गया।
वहीं पाकिस्तान ने भी पुष्टि की है कि मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया है। जबकि चीन ने यूएनएससी की बैठक में मसूद अजहर पर लगाए गए टेक्निकल होल्ड को हटा लिया। इससे पहले चीन ने मार्च में चौथी बार यूएन की प्रतिबंध समिति के सामने अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने वाले भारत के प्रस्ताव पर टेक्निकल होल्ड लगा दिया था। फ्रांस ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा वो लगातार मसूद अजहर पर बैन के लिए आग्रह कर रहे थे, खासतौर से पुलवामा के हमले में उसकी भूमिका सामने आने के बाद लगातार इसकी कोशिश हो रही थी। गौरतलब है यूएन में जैश पर पहले ही प्रतिबंध लगा हुआ है। मसूद अजहर का संगठन जैश कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!